न्यूजीलैंड ने श्रीलंका से जीती T20 सीरीज़

Updated : Sep 04, 2019 11:03
|
Editorji News Desk

न्यूज़ीलैंड ने दूसरे T20 में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ उसने 3 T20 की सीरीज़ पर भी अपना दावा ठोक दिया. पहले खेलते हुए मेजबान ने टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम ने 162 रन के लक्ष्य को 2 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैंड की ओर से ग्रैंडहोमी और ब्रूस ने अर्धशतक जमाया. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी T20 मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाएगा.

श्रीलंकाNZvsSLNew Zealandन्यूज़ीलैंडsri lankaT20

Recommended For You