मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत देश के 13 राज्यों में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिन राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें यूपी के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व के राज्य शामिल हैं. इन राज्यों के अलावा राजस्थान के एक बड़े हिस्से और उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में भी लगातार बारिश जारी है. हालांकि इस साल उत्तर प्रदेश में अब तक सामान्य से 24 प्रतिशत, हरियाणा में 41 फीसदी और बिहार में सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश हुई है.