स्टार फुटबॉलर नेमार केस हारे, बार्सिलोना को देने होंगे 57 करोड़ रुपये

Updated : Jun 20, 2020 12:38
|
Editorji News Desk

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार स्पेनिश कोर्ट में अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना के खिलाफ चल रहा केस हार गए हैं, जिसके एवज में अब उन्हें बार्सिलोना को 57 करोड़ रुपये देने होंगे. नेमार 2017 में बार्सिलोना छोड़कर करीब 1753 करोड़ रुपये में पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के शामिल हो गए थे.तब वो दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बने थे. इसके बाद नेमार ने करीब 367 करोड़ रुपये के बकाया बोनस के लिए बार्सिलोना पर केस किया था.

बार्सिलोनानेमारFootballBarcelonaफुटबॉलNeymar

Recommended For You