ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार स्पेनिश कोर्ट में अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना के खिलाफ चल रहा केस हार गए हैं, जिसके एवज में अब उन्हें बार्सिलोना को 57 करोड़ रुपये देने होंगे. नेमार 2017 में बार्सिलोना छोड़कर करीब 1753 करोड़ रुपये में पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के शामिल हो गए थे.तब वो दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बने थे. इसके बाद नेमार ने करीब 367 करोड़ रुपये के बकाया बोनस के लिए बार्सिलोना पर केस किया था.