निर्भया के गुनहगार पवन गुप्ता की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को ही सुनवाई है. पहले कोर्ट ने पवन गुप्ता के नाबालिग होने को लेकर दायर की गयी इस याचिका पर सुनवाई की तारीख 24 जनवरी तय की थी. लकिन निर्भया की मां की गुहार के बाद अदालत ने इसपर गुरुवा को ही सुनवाई करने का फैसला लिया. बता दें, दोषी पवन गुप्ता ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि अपराध के समय वह नाबालिग था, जो कि जाहिर है उसके सजा से बचने की कोशिश नजर आती है. हालांकि दोषियों के डेथ वॉरंट को लेकर तारीख 7 जनवरी तक टालने को लेकर निर्भया की मां ने निराशा जाहिर की थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चार में से एक दोषी अक्षय की रिव्यू याचिका को खारिज कर दिया था.