मंगलवार को निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय शर्मा को मंडोली जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है. विनय शर्मा के अलावा बाकी तीन दोषी पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से उन ख़बरों को और हवा मिल गई है जिनमें दावा किया जा रहा है निर्भया के दोषियों को 16 दिसंबर को फांसी दी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद ढूंढने की कवायद शुरू हो गई है. इसके साथ ही रस्सियों का भी ऑर्डर दिया गया है. 16 दिसंबर 2012 को ही निर्भया के साथ दिल्ली में दरिंदगी हुई थी.