गठबंधन के लिए नीतीश के करीबी प्रशांत लालू से मिले थे: राबड़ी देवी

Updated : Apr 13, 2019 08:46
|
Editorji News Desk
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि जेडीयू नेता और नीतीश कुमार के करीबी प्रशांत किशोर को उन्होंने अपने घर से भगाया था. राबड़ी देवी के मुताबिक प्रशांत किशोर यह प्रस्ताव को लोकर आए थे कि लालू यादव की आरजेडी और नीतीश कुमार को फिर से एक हो जाना चाहिए. राबड़ी ने कहा कि अगर प्रशांत इस बात को नकार रहे हैं तो वो बहुत बड़े झूठे हैं. लालू यादव ने अपनी किताब गोपालगंज टू रायसीना में इस बात का जिक्र किया है कि नीतीश आरजेडी के साथ गठबंधव चाहते थे और प्रशांत किशोर को उन्होंने अपने दूत के तौर पर भेजा था. लेकिन बाद में प्रशांत इस बात को मानने से इनाकर कर दिया था.
गठबंधनसीएमनीतीशकुमारराबड़ीदेवीप्रशांतकिशोरआरजेडीजेडीयूलालूप्रसादयादव

Recommended For You