गिरते-गिरते बची नीतीश सरकार, वर्ल्ड कप मैच भी है वजह !

Updated : Jul 10, 2019 09:26
|
Editorji News Desk
बिहार की नीतीश सरकार मंगलवार को बाल-बाल बच गई...दरअसल विधानसभा में सहकारिता विभाग की तरफ से मांग बजट प्रस्तुत किया गया था. सदन में इस पर बहस हुई. इसी बहस के दौरान सदन में मतदान करने की नौबत आ गई. लेकिन जैसे ही स्पीकर ने वोटिंग का आदेश दिया तो खलबली मच गई...क्योंकि सत्ता पक्ष के 47 विधायक सदन में मौजूद ही नहीं थे...मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर विधायक वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच देख रहे थे और कुछ तो लॉबी में टहलते भी नजर आए. हालांकि वोटिंग के दौरान प्रस्ताव के पक्ष में 85 वोट पड़े और विरोध में 52 वोट..जिसकी वजह से सरकार की साख बच गई.
नीतीशसरकारविधायकवर्ल्ड कपविधायकबिहारबिहारविधानसभा

Recommended For You