बिहार में लगातार हो रही बारिश और इस से बने हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जाहिर की है. सीएम ने कहा कि राज्य के प्रभावित इलाकों में कम्युनिटी किचन और पीने के साफ़ पानी कि व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा 1 अक्टूबर तक सूबे के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का भी निर्देश जारी किया गया है. लेकिन साथ ही सरकार के बदइंतजामों का ठीकरा मौसम विभाग के सिर फोड़ते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि चूंकि मौसम विभाग ने 26 सितम्बर के बाद बारिश न होने की बात कही थी लिहाजा तंत्र की तैयारी उस स्तर की नहीं थी.