निजी हुई बिहार की सियासी लड़ाई, नीतीश ने दी लालू के 9 बच्चों की दुहाई

Updated : Oct 27, 2020 09:49
|
Editorji News Desk

बिहार में पहले चरण की वोटिंग से पहले ही सियासी हमले निजी होते जा रहे हैं. आम तौर पर संयमित भाषा का इस्तेमाल करने वाले CM नीतीश कुमार भी इसमें पीछे नहीं हैं. सोमवार को वैशाली जिले के महनार में चुनावी मंच से नीतीश ने कुमार जो कहा वो चौंकाने वाला था. CM ने RJD चीफ लालू प्रसाद पर सीधे हमला किया और कहा- 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं. नीतीश यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं. मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है. अगर यही लोगों के आदर्श हैं तो समझ लीजिए बिहार का क्या बुरा हाल होगा. हम सेवा करते हैं और वे मेवा और माल चाहते हैं. तेजस्वी पर भी हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि उनके RJD के साथ सरकार से अलग होने की वजह तेजस्वी की थानों और अधिकारियों से उगाही थी. इस तरह से हम काम नहीं कर सकते थे, इसीलिए हमने छोड़ दिया.

Recommended For You