तीन तलाक बिल पर सरकार का विरोध करेगी नीतीश कुमार की JDU
Updated : Jun 14, 2019 07:38
|
Editorji News Desk
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने ऐलान किया है कि वह मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार द्वारा राज्यसभा में लाए जाने वाले तीन तलाक बिल का विरोध करेगी. जदयू नेता और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी का स्टैंड शुरू से साफ है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करती है. रजक ने कहा कि मसला चाहे राममंदिर का हो, तीन तलाक का हो या फिर धारा 370 का हो, हम इसका समर्थन नहीं करते हैं. वहीं कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह संसद में तीन तलाक विधेयक का विरोध करेगी. कांग्रेस ने कहा कि विधेयक के कुछ प्रावधानों पर चर्चा की जरूरत है.
Recommended For You