नीतीश के काम के दावे झूठे, नीति आयोग ने लगाई पिछड़ेपन पर मुहर : RJD

Updated : Oct 20, 2020 17:51
|
Editorji News Desk

बिहार विधानसभा चुनाव में आरोप और प्रत्यारोपों का सिलसिला अब और तीखा हो रहा है. रैलियों
में जहां-जहां नीतीश जा रहे हैं वो अपने काम काज को गिना कर वोट मांग रहे हैं,ऐसे में आरजेडी
के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नीतीश पर तीखा हमला किया है. तिवारी ने तंज कर
पूछा है कि ये कैसा विकास है, जो नीति आयोग को नहीं दिखा. तिवारी ने कहा कि आयोग ने
देश भर 117 सबसे पिछड़े ज़िलों का चयन किया था, जिसमें बिहार के कुल 38 में से 13 जिले
शामिल थे. तिवारी ने कहा कि जब नीति आयोग ही इन जिलों को सबसे पिछड़ा घोषित कर रहा
है तो नीतीश किस मुंह से विकास का दावा कर रहे हैं, 

नीति आयोगआरजेडीबिहार विधानसभा चुनाव

Recommended For You