NDA सरकार बनानी है तो नीतीश को PM बनाना होगा: JDU नेता

Updated : May 10, 2019 11:34
|
Editorji News Desk
JDU नेता और विधायक गुलाम रसूल बलियावी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि हमारे नेता नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर NDA को सरकार बनानी है तो नीतीश कुमार को PM पद का उम्मीदवार बनाना होगा, तभी एनडीए की सरकार बनेगी। बलियावी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में खलबली मच गई है। BJP ने बलियावी पर पलटवार किया है, वहीं जदयू ने इससे खुद को किनारा कर लिया है। लेकिन महागठबंधन के नेता चुटकी ले रहे हैं।
सीएमनीतीशकुमारजदयूबिहारबड़ाबयानएनडीए सरकारनरेंद्रमोदीमोदीसरकारमहागठबंधन

Recommended For You