नीतीश ही CM बनेंगे, चिराग को एडजस्ट करना हमारे लिए मुश्किल :जेपी नड्डा

Updated : Oct 25, 2020 09:24
|
Editorji News Desk

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर साफ किया है कि नीतीश जी ही हमारे लीडर होंगे, चाहे सीटों का नतीजा जो भी रहे. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद चाहे भाजपा आगे रहे या जेडीयू हमने जो बात कही है, उसी पर कायम रहेंगे. एक निजी चैनल से बातचीत में नड्डा ने LJP अध्यक्ष चिराग पासवान के बयानों पर भी स्थिति साफ की. नड्डा ने कहा कि चिराग पासवान की आकांक्षाएं ज्यादा थीं. भाजपा के लिए उसे एडजस्ट करना मुश्किल था. हमारी लड़ाई तेजस्वी, कांग्रेस और माले के साथ है, इसलिए हम उनके खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हमें एलजेपी का साथ लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. हम आखिर तक एनडीए के साथ रहेंगे. एनडीए मोदी जी और बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी, नीतीश जी, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी ही एनडीए है. इन सभी के पास वोट ट्रांसफर करने की कैपिसिटी है.

Recommended For You