नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हुई 'नो हेलमेट,नो फ्यूल' योजना की शुरुआत

Updated : Jun 01, 2019 19:42
|
Editorji News Desk
सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत हेलमेट ना लगाने वालों को पंपों पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. नियम का उल्लंघन करने पर या जबरदस्ती पेट्रोल भरवाने की कोशिश करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये योजना शनिवार से टू-व्हीलर चालकों के लिए लागू हो गई है. जिलाधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये निर्देश जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा से समझौता ना करें और हेलमेट लगाकर ही चलें.
सेफ्टीपेट्रोलप्रशासनबढ़ेगी सेफ्टीउल्लंघनजिलाधिकारीकार्रवाईजिलाधिकारीप्रशासनपेट्रोलसुरक्षाकर्मी

Recommended For You