जजों को 'माई लॉर्ड' कहकर ना करें संबोधित, राजस्थान HC ने किया आग्रह

Updated : Jul 15, 2019 22:11
|
Editorji News Desk
अदालतों में अक्सर जजों के लिए उनके संबोधन में माई लॉर्ड और योर लॉर्डशिप जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता है. मगर सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट ने अदालतों में जजों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'माई लॉर्ड' और 'योर लॉर्डशिप' जैसे संबोधनों पर रोक लगाने की सलाह दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि वकीलों और कोर्ट के सामने पेश होने वाले लोगों को ऐसे संबोधनों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. इस नोटिस में हाईकोर्ट ने संविधान द्वारा दिए गए समानता के अधिकार का हवाला दिया है.
जजराजस्थानहाईकोर्टनोटिस

Recommended For You