'बुआ-बबुआ' की राह हुई जुदा, माया ने कहा- ये परमानेंट ब्रेक नहीं है

Updated : Jun 04, 2019 13:24
|
Editorji News Desk
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का ठीकरा समाजवादी पार्टी के सर फोड़ा है, मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी से यादव वोट छिटक गया, जो इस बुरी हार की एक बड़ी वजह है, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन टूटने की चर्चाओं पर मायावती ने कहा कि हम अभी गठबंधन पर फिलहाल ब्रेक लगा रहे हैं, और राज्य में होने वाले उप चुनावों मे बीएसपी अकेले चुवाव लड़ेगी. उन्होने कहा कि हमने गिले शिकवे मिटा पर सपा से गठबंधन किया, और अखिलेश यादव से हमारे रिशते हमेशा बरकरार रहेंगे.
समाजवादी पार्टीअखिलेशयादवबीएसपी सुप्रीमो मायावती

Recommended For You