राफेल डील पर मोदी सरकार को 'सुप्रीम' राहत, सभी याचिकाएं खारिज

Updated : Dec 14, 2018 12:03
|
Editorji News Desk
राफेल डील पर विपक्ष के आरोपों का सामना कर रही मोदी सरकार को सुप्रीम राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने न सिर्फ राफेल डील में दखल देने से इंकार किया बल्कि ये भी कहा है कि सौदे पर सवाल उठाना गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राफेल डील की प्रक्रिया में कोई कमी नहीं है और इसकी कीमत पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। कोर्ट ने 126 की जगह 36 विमान खरीदने और ऑफसेट पार्टनर चुनने को भी सही करार दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने राफेल डील को लेकर दाखिल की गई सारी याचिकाएं भी खारिज कर दी।
खारिजयाचिकाएंखारिजसुप्रीमकोर्टराहुलगांधीमोदीसरकारराफेलडील

Recommended For You