नोएडा: सेक्टर-63 की एक इंक बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

Updated : Oct 25, 2020 16:29
|
Editorji News Desk

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में एक इंक बनाने वाली फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई. इतवार तड़के लगी आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल अधिकारी ने बताया कि अचानक लगी इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है. केमिकल फैक्ट्री होने की वजह से अंदर रखे ड्रमों और डिब्बों में विस्फोट भी होने लगा, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

आगनोएडा

Recommended For You