दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में एक इंक बनाने वाली फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई. इतवार तड़के लगी आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल अधिकारी ने बताया कि अचानक लगी इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है. केमिकल फैक्ट्री होने की वजह से अंदर रखे ड्रमों और डिब्बों में विस्फोट भी होने लगा, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.