भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia 9 Pure View, 5 रियर कैमरे से है लैस

Updated : Jul 06, 2019 21:07
|
Editorji News Desk
Nokia 9 Pure View को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी है. Nokia India ने ट्विटर पर एक टीजर जारी कर इस बात के संकेत दिए. हालांकि कंपनी ने अब तक ऑफिशियल तौर पर लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया है. 24 फरवरी को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान कंपनी ने 5 रियर कैमरे वाले Nokia 9 Pure View को लॉन्च किया था. फिलहाल अमेरिका में इस फ्लैगशिप फोन की कीमत लगभग 48,000 रुपये है. 5.99 इंच डिस्प्ले वाले इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है.
एंड्रायडडिवाइसअमेरिकास्मार्टफोनबार्सिलोनाभारत में लॉन्चट्विटर

Recommended For You