चेन्नई में बस डे मनाने के नाम पर छात्रों ने काटा 'गदर'

Updated : Jun 18, 2019 15:34
|
Editorji News Desk
चेन्नई में सोमवार को गर्मी की छुट्टियों से वापस आए छात्रों ने Bus Day मनाने के नाम पर बस की छत पर चढ़कर खूब हुड़दंग काटा. इस हुड़दंग में बस पर करीब 20 से ज्यादा छात्र सवार थे जो ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से चलती बस से नीचे गिर गए, हालांकि इस दौरान इन छात्रों ने कुछ यात्रियों पर हमला भी किया, जिसके बाद पुलिस नें 24 कॉलेज छात्रों को उपद्रव फैलाने पर हिरासत में ले लिया और बाद में कड़ी चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि मद्रास हाईकोर्ट ने बस डे सेलिब्रेशन पर प्रतिबंध लगा रखा है.
चेन्नईपुलिसमद्रास हाईकोर्टहिरासतबसबिगसेलिब्रेशन

Recommended For You