विराट का हेयरकट करते कार्टून हुआ वायरल, अनुष्का ने दिया ये रिएक्शन

Updated : Apr 22, 2020 10:20
|
Editorji News Desk

लॉकडाउन में विराट-अनुष्का की जोड़ी किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई ही हुई है. ताजा-ताजा सुर्खियों में ये जोड़ी एक फैन के बनाए कार्टून को लेकर आई है, जिसमें अनुष्का कुर्सी पर बैठी हैं और विराट उनके बाल काटते दिख रहे हैं. इस कार्टून पर अनुष्का ने रिएक्ट किया है और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया. अनुष्का ने लिखा ऐसा कभी नहीं होगा. बहरहाल, आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अनुष्का ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो विराट का हेयरकट कर रहीं थी. ये कार्टून उसी वीडियो को लेकर सवाल था कि क्या ऐसा भी हो सकता है.

क्रिकेटअनुष्का शर्मालॉकडाउनविराट कोहलीकोरोना वायरसLockdownAnushka sharma

Recommended For You