Updated : May 31, 2019 17:29
|
Editorji News Desk
बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि जो प्रस्ताव भाजपा की ओर से था, उसके अनुरूप केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना जदयू के लिए उचित नहीं था। पर, हमलोग पूरे तौर पर एनडीए के साथ हैं। मंत्रिमंडल में शामिल होना ही साथ रहने का प्रमाण नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए अब आगे कोई बात नहीं होगी।