बिहार: NDA में घमासान, कुशवाहा का 30 नवंबर का अल्टीमेटम

Updated : Nov 17, 2018 19:03
|
Editorji News Desk
2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए में खींचतान जारी है...और केंद्र में कैबिनेट मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अब आर या पार के मूड में दिख रही है...पार्टी ने बीजेपी को 30 नवंबर तक सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने का अल्टिमेटम दिया है.. कुशवाहा ने सीधा सीधा कहा है कि बीजेपी ने फिलहाल उनकी पार्टी को सम्मानजक सीटें नहीं दी हैं और उन्हें बीजेपी का प्रस्ताव मंजूर नहीं है
बिहारआरएलएसपीबीजेपीसरकार2019लोकसभाचुनावउपेंद्रकुशवाहाबीजेपीसीटोंकाबटवारा.

Recommended For You