सोनिया ने मोदी को कहा - 'ब्लफ़मास्टर'

Updated : Feb 13, 2019 17:49
|
Editorji News Desk
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अब सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्लफ मास्टर कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करना और डराना ही मोदी सरकार का तरीका है। सोनिया के बाद राहुल ने बतौर कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि राफेल विमान सौदे की वजह से PM मोदी की विश्वसनीयता घटी है। बेरोजगारी और नोटबंदी की वजह से मोदी सरकार की छवि धूमिल हो गई है।
पीएमनरेंद्रमोदीयूपीएमोदी सरकारसोनियागांधीयूपीए चेयरपर्सननोटबंदीबेरोजगारीविश्वसनीयता घटी

Recommended For You