अब मोबाइल एप आवाज से पहचानेगा आप डिप्रेशन में हैं या नहीं !

Updated : Jul 21, 2019 09:22
|
Editorji News Desk
आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस को लेकर दुनियाभर की तमाम टेक्नोलॉजी कंपनियां काम कर रही हैं. एआई अब इंसानों से बात करने में सक्षम हो गए हैं और साथ ही एआई अब इंसानों जैसे समझदार भी होने लगे हैं. वहीं एआई अब एक कदम और आगे बढ़ चुका है. आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस अब आपकी आवाज सुनकर बता सकता है कि आप डिप्रेशन में हैं या नहीं. कई रोबोट्स में इनका बखूबी इस्तेमाल हो रहा है. यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के कंप्यूटर साइंस के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक इजाद की है, जो लोगों को डिप्रेशन से उबरने में मदद करेगी.
टेक्नोलॉजीवैज्ञानिकोंतकनीकिकंपनीडिप्रेशन

Recommended For You