अब 20 रुपये का सिक्का भी होगा आपकी जेब में

Updated : Mar 07, 2019 11:06
|
Editorji News Desk
देश में पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी होने जा रहा है। वित्त मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 20 रुपये का सिक्का बारहकोना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार देश में प्रचलित सभी सिक्कों की डिजाइन बदलने जा रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1, 2, 5 और 10 रुपए के नये सिक्कों क़ी एक सीरीज जारी करेंगे.
मोदीसरकार2019लोकसभाचुनाववित्तमंत्रालयनोटिफिकेशनपीएमनरेंद्रमोदीमीडियारिपोर्ट्स

Recommended For You