नंबर प्लेट पर 'गुर्जर', 'जाट', 'राजपूत' लिखने वालों की अब खैर नहीं
Updated : Jul 08, 2019 19:32
|
Editorji News Desk
दिल्ली एनसीआर, खासकर नोएडा और गुड़गांव में बीते कुछ महीनों से एक नया चलन शुरु हुआ है. अपनी कार के नंबर प्लेट पर अपनी ‘जाति' लिखना. अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो फिर फाइन, चालान और गाड़ी जब्ती के लिए तैयार हो जाइए. नोएडा पुलिस ने इसे लेकर एक खास अभियान चलाया है. इसी के तहत सोमवार को ऐसी 1457 गाड़ियों का चालान काटा गया, जिनके नंबर प्लेट पर जाट, गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण, यादव जैसे जातिसूचक शब्द लिखे थे.
Recommended For You