कश्मीर पर दुनिया भर के समर्थन की चाह में मुंह की खाने वाले पाकिस्तान को अब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सख्त चेतावनी दी है. नायडू ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर ही बात होगी. उन्होंने कहा कि भारत ने कभी पहले किसी पर हमला नहीं किया लेकिन अब भारत की नीति बदल चुकी है. हम पर हमला करने वाले को हम छोड़ेंगे नहीं और पाकिस्तान से पीओके भी वापस ले लेंगे. उपराष्ट्रपति विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के गोल्डन जुबली समारोह में बोल रहे थे.