पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की और मोर्टार भी दागे. फायरिंग में कलाल और डींग गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया. नौशेरा के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार के मुताबिक इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार को भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.