बीजेपी शासित दो राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी NRC को अपने राज्यों में लागू करने का इशारा किया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असम में NRC को लेकर कोर्ट के आदेश को एक महत्वपूर्ण और बहादुर कदम बताते हुए कहा कि यदि इसकी ज़रूरत पड़ी तो इसे यूपी में भी लागू करेंगे. दूसरी तरफ ऐन चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी NRC को जल्द ही हरियाणा में लागू करने की बात पर जोर दिया है.