शहीद जवानों और किसानों के बच्चों की फीस भरेगी NSUI !

Updated : Jun 20, 2019 11:47
|
Editorji News Desk
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर पार्टी की छात्र संगठन NSUI ने शहीद जवानों और कर्ज के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए स्कीम का एलान किया है. NSUI इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले वैसे छात्रों के पहले साल की फीस भरेगी जो शहीद जवानों या कर्ज के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चे हैं. NSUI जांच पड़ताल के बाद ऐसे बच्चों के पहले साल की फीस भरेगी. NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि ये स्कीम राहुल गांधी की सोच के अनुसार है.
शहीद जवानएनएसयूआईकांग्रेसकिसानोंछात्र गुटों

Recommended For You