वेलिंग्टन टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है. इस हार के साथ ही 2 टेस्ट की सीरीज़ में भारत 0-1 से पिछड़ गया है. ये ICC वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को मिली पहली हार है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड की 100वीं जीत. वेलिंग्टन में चौथे दिन टीम इंडिया दूसरी पारी में तीसरे दिन के अपने स्कोर 4 विकेट पर 144 रन से आगे खेलने उतरी. लेकिन स्कोरबोर्ड में सिर्फ 47 रन और जोड़कर बाकी बचे सभी 6 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 191 रन पर सिमट गई. दूसरी इनिंग में सबसे ज्यादा 58 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए तो रहाणे 29 रन और पंत ने 25 रन की पारी खेली. भारत पारी की हार से तो बच गया लेकिन विकेटों की अपनी हार नहीं टाल पाया. मेजबान टीम ने भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा मेहनत नहीं कराते हुए 9 रन के लक्ष्य को सिर्फ 10 गेंदों पर हासिल कर लिया. टेस्ट में 9 विकेट लेने वाले कीवी तेज गेंदबाज़ टिम साउदी को प्लेयर ऑफ द मैच बने.