इल्यूड किपचोज ने 2 घंटे के अंदर दौड़ लिया मैराथन , रचा इतिहास

Updated : Oct 12, 2019 15:24
|
Editorji News Desk

केन्या के लंबी दूरी के धावक इल्यूड किपचोज ने शनिवार को वो कामयाबी हासिल की, जो उनसे पहले अब तक किसी ने नहीं की थी. ओलंपिक चैंपियन किपचोज दुनिया के पहले ऐसे इंसान बन गए हैं, जिन्होंने मैराथन रेस 2 घंटे के अंदर पूरी की. इटली के वियना में केन्याई स्प्रिन्टर ने महज 1 घंटे 59 मिनट और 40 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की. 2 साल पहले भी किपचोज ने इटली में होने वाले इस रेस में शिरकत किया था पर 26 सेकेंड से चूक गए थे. हालांकि, इस बार उन्होंने चूक नहीं की लेकिन दुख की बात ये है कि इस मैराथन पर खेल संस्था की आधिकारिक मुहर नहीं लगी है.

Kenyaओलंपिक चैंपियनOlympic champion

Recommended For You