सिर पर दूध का ग्लास रखकर ओलिंपिक चैंपियन ने की तैराकी, VIDEO वायरल

Updated : Aug 04, 2020 15:58
|
Editorji News Desk

सिर पर दूध के ग्लास के साथ 100 मीटर की तैराकी. स्वीमिंग पूल में दिखा ये अंदाज अविश्वसनीय है. वैसे ये तैराकी जितनी कमाल की है उसे अंजाम देने वाली केटी लेडेकी भी उतनी ही गजब है. 23 साल की उम्र में अमेरिकी स्विमर के नाम 5 बार ओलिंपिक चैंपियन और 15 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड है. उनकी बेजोड़ स्वीमिंग का ये वीडियो अब वायरल हो चुका है, जिसकी खास बात ये है कि तैराकी के दौरान ग्लास से एक बूंद भी दूध की छलकती नहीं है. खुद केटी ने भी अपनी इस जबरदस्त स्वीमिंग को वन ऑफ दे बेस्ट बताया है.

वायरल वीडियो

Recommended For You