ओलंपिक स्टीपलचेज चैंपियन केन्या के रुथ जेबेट पर डोपिंग की वजह से 4 साल के लिए बैन लग गया है...रियो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले केन्याई एथलीट का दिसंबर 2017 का सैंपल पॉजिटिव निकला है.. जिसमें उन्हें स्टेमिना बढ़ाने की दवाई लेने का दोषी पाया गया है.. खुद पर लगे बैन के खिलाफ जेबेट अब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स में अपील कर सकती हैं.