डोपिंग के 'डंक' ने मार डाला !... ओलंपिक चैंपियन 4 साल के लिए बैन

Updated : Mar 05, 2020 12:20
|
Editorji News Desk

ओलंपिक स्टीपलचेज चैंपियन केन्या के रुथ जेबेट पर डोपिंग की वजह से 4 साल के लिए बैन लग गया है...रियो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले केन्याई एथलीट का दिसंबर 2017 का सैंपल पॉजिटिव निकला है.. जिसमें उन्हें स्टेमिना बढ़ाने की दवाई लेने का दोषी पाया गया है.. खुद पर लगे बैन के खिलाफ जेबेट अब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स में अपील कर सकती हैं.

ओलंपिक चैंपियनटोक्यो ओलंपिक

Recommended For You