सरकारी आवास छोड़ेंगे उमर अब्दुल्ला, बोले- मर्जी से खाली कर रहा हूं

Updated : Sep 09, 2020 20:16
|
Editorji News Desk

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि वो श्रीनगर का अपना सरकारी आवास अक्टूबर से पहले छोड़ देंगे. उन्होंने ट्विटर पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन को लिखी अपनी चिट्ठी साझा की है, जो इसी साल 31 जुलाई को जम्मू-कश्मीर प्रशासन को लिखा गया था. उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में इस लेटर को शेयर करते हुए लिखा कि श्रीनगर स्थित मैं अपना सरकारी आवास अक्टूबर तक खाली करने जा रहा हूं. ध्यान देने की बात ये है कि मुझे घर खाली करने का कोई नोटिस नहीं मिला है, जैसा कि मीडिया में दिखाया गया. मैंने खुद ही ये खाली करने का फैसला किया था.

 

जम्मू-कश्मीरपूर्व मुख्यमंत्री

Recommended For You