नेस्ले देगा मैगी के 10 खाली पैकेट्स के बदले 1 नया पैकेट !

Updated : Nov 16, 2018 19:02
|
Editorji News Desk
बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण को लेकर देश की सबसे बड़ी फूड कंपनी नेस्ले इंडिया ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट मैगी नूडल्स के लिए एक रिटर्न प्रोग्राम शुरू किया है..मैगी रैपर्स रिटर्न प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स मैगी के 10 खाली पैकेट्स के बदले दुकानों से नया पैकेट ले सकेंगे...नेस्ले का ये पायलट प्रोजेक्स उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में शुरू किया गया है..जल्दी ही इसे दूसरे राज्यों में भी लागू किया जाएगा...खाली पैकेटों का कलेक्शन और उनका डिस्पोज़ल इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन करेगा

Recommended For You