कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान हर 3 में से एक महिला अकेलेपन से जूझ रही है. ये खुलासा किया है लंदन की एसेक्स यूनिवर्सिटी की एक स्टडी ने. इसमें बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के बीच महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं. मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे की रिपोर्टिंग करने वाली महिलाओं की संख्या 11% से बढ़कर लॉकडाउन में 27% हो गई है. स्टडी के मुताबिक, जेंडर डिफ्रेंस को चाइल्ड केयर और घरेलू कामों के लिए महिलाओं पर लगाए गए दबाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. टीम की ओर से किये गए ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है. इसमें ये भी कहा गया है कि सोशल रिलेशनशिप्स में कमी भी महिलाओं के मानसिक हेल्थ को प्रभावित कर रही है.