60 सेकेंड में 10 अरब रुपए के बिके OnePlus 7 Pro
Updated : May 25, 2019 17:51
|
Editorji News Desk
OnePlus 7 Pro ने बिक्री के मामले में भारत में रिकॉर्ड बनाने के बाद अब चीन में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल चीन में 60 सेकेंड से कम समय में कंपनी ने OnePlus 7 Pro के 10 अरब रुपये के फोन बेच डाले. चीन के सबसे बड़े ई-टेलर जिंगडॉन्ग के मुताबिक, OnePlus 7 Pro अब तक का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है और इसने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कलेक्शन किया है. भारत में भी OnePlus 7 Pro लॉन्च होने के शुरुआती सात दिनों में अमेजॉन पर सबसे तेजी से बिकने वाला अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन बन गया था. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS पर चलता है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस ये फोन सेल्फी लवर्स को भी खूब लुभा रहा है. भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है.
Recommended For You