चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo, भारत में अपने नए Oppo Reno 2 स्मार्टफोन को 28 अगस्त को लॉन्च करेगी. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. Oppo Reno 2 में 20X जूम जैसा बेहद शानदार फीचर भी शामिल है जो मार्किट में आने से पहले ही काफी पॉपुलर हो गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में 4 कैमरे लगे होंगे. ये दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जो 4 कैमरों के साथ 20X जूम जैसा फीचर देता है.