ट्रंप के दावे पर विपक्ष ने पूछा- क्या कश्मीर पर बदल गई भारत की नीति?

Updated : Jul 23, 2019 07:24
|
Editorji News Desk
कश्मीर पर ट्रंप की पीएम मोदी की मध्यस्थता की मांग वाले दावे के बाद सियासत तेज हो गई है. दरअसल कश्मीर पर भारत किसी भी बाहरी देश के हस्तक्षेप को कबूल नहीं करता, लिहाजा अब विपक्षी दल सरकार से सवाल कर रही हैं. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, अगर जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी का ये रुख है तो यह देश के हितों का अपमान है और प्रधानमंत्री मोदी को इसपर जवाब देना होगा. तो वहीं सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर पूछा है कि जम्मू-कश्मीर पर हमारी सम्प्रभुता को लेकर इस बयान का क्या मतलब है, क्या हमारे ट्विटर फ्रेंडली प्रधानमंत्री पब्लिक प्लैटफॉर्म पर ट्रंप के बयान का जवाब देंगे. हालांकि कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर सोचता हूं कि ट्रंप का ये बयान गलत है, तो वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि ट्रंप को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि वो क्या बोल रहे हैं.
शशिथरूरउमरअब्दुल्लाजम्मूकश्मीरडोनाल्‍डट्रंपपीएमनरेंद्रमोदीसीतारामयेचुरी

Recommended For You