ईवीएम विवाद के बीच बैलेट से चुनाव कराने की मांग ने पकड़ा ज़ोर

Updated : Jan 23, 2019 07:38
|
Editorji News Desk
ईवीएम पर शुरू हुए विवाद के बीच विपक्षी पार्टियों ने एक बार फिर ईवीएम को छोड़कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर जोर देना शुरू कर दिया है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ईवीएम लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है, जबकि मायावती का कहना है कि वोट हमारा राज तुम्हारा अब नहीं चलेगा। तो अखिलेश यादव बोले कि अगर हमसे ज्यादा आधुनिक देश ईवीएम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसके पीछे जरूर कोई कारण होगा।
लोकतंत्रबैलेटपेपर ईवीएमबैलेटपेपरविपक्षीदलआधुनिकअखिलेश यादवईवीएम पर सवालविपक्षी पार्टियांदेशकांग्रेसचंद्रबाबू नायडूबीएसपी सुप्रीमो मायावतीबीजेपी

Recommended For You