विपक्षी सांसदों पर कोरोना का खौफ, संसद सत्र खत्म करने की मांग

Updated : Mar 18, 2020 14:05
|
Editorji News Desk

एक तरफ देश भर में कोरोना कोहराम मचा रहा है वहीं इसका खौफ संसद में भी दिखाई दिया...जहां विपक्षी सांसदों ने संसद सत्र को स्थगित करने की मांग की वहीं राज्यसभा में कुछ सांसदों के मास्क पहनने पर सभापति ने ऐतराज जताया. दरअसल संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कोरोना के मद्देनजर संसद सत्र को खत्म करने की मांग की. दूसरे विपक्षी सांसदों ने भी इसका समर्थन किया. जिस पर सत्ता पक्ष की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यदि हम सांसद इस वायरस से लड़ने के लिए उत्साह नहीं दिखाते हैं, तो यह पूरे देश में फैलेगा. दूसरी तरफ राज्यसभा के सभापति ने जब कुछ सांसदों को मास्क लगाए देखा तो कहा कि संसद में इसकी इजाजत नहीं है. खुद वैंकेया नायडू ने भी थर्मामीटर गन की मदद से अपना टेंपरेचर जांच कराया.

संसद सत्रसंसदकोरोना

Recommended For You