सर्वदलीय बैठक के बाद बोलीं विदेश मंत्री, आतंक के खिलाफ सब दल हैं साथ

Updated : Feb 26, 2019 22:16
|
Editorji News Desk
पाक पर एयर स्ट्राइक के बाद सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसमें आतंकी शिविरों के खिलाफ मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले के बारे में सभी दलों को जानकारी दी. विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने एयर स्ट्राइक को लेकर यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइकल पोंपियो से भी बातचीत की. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सुरक्षाबलों के प्रयास की सराहना करते हैं. आतंकवाद को खत्म करने के लिए हम हमेशा सरकार के साथ हैं। सुषमा ने इस बात पर खुशी जताई कि सभी दलों ने सरकार के एंटी टेरर ऑपरेशन का समर्थन किया है.
विपक्षीदलसर्वदलीय बैठकऑल पार्टी मीटिंगविदेशमंत्रीसुषमास्वराजविपक्षी

Recommended For You