भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया

Updated : May 24, 2020 18:14
|
Editorji News Desk

उत्तर भारत का मैदानी इलाका इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ सहित देश के 9 राज्यों में जबरदस्त लू चल रही है और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. अधिकांश इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 40 से 46 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है और फिलहाल आने वाले कई दिनों तक इस से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के तापमान में वृद्धि जारी रहेगी और आने वाले पांच दिन इन इलाकों में चलने वाली हीट वेव काफी गंभीर हो सकती है. इसी के मद्देनजर विभाग की तरफ से दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

राजस्थानहरियाणाभीषण गर्मी

Recommended For You