अधीर रंजन चौधरी ने पीएम पर की विवादित टिप्पणी, फिर मांगी माफी

Updated : Jun 24, 2019 20:04
|
Editorji News Desk
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि ऐसा गलतफहमी में और उनकी खराब हिंदी की वजह से हुआ है. दरअसल केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने जब नरेंद्र मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से की तो इसपर जवाब देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कह डाला कि, कहां मां गंगा और कहां गंदी नाली. अपनी सफाई में चौधरी बोले कि उनकी मंशा पीएम को चोट पहुंचाने की नहीं थी, वो दरअसल वाटर चैनल बोलना चाह रहे थे, लेकिन फिर भी वो इसके लिए व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी से माफी मांगते हैं.
लोकसभासीटसफाईकेंद्रीयमंत्रीप्रताप चंद्र सारंगीगलतफहमीपीएम नरेंद्र मोदीविवादित टिप्पणीपीएमनरेंद्रमोदीमाफी

Recommended For You