दुनिया भर के 11 हजार से अधिक वैज्ञानिकों ने वैश्विक जलवायु आपातकाल यानि ग्लोबल क्लाइमेट इमरजेंसी की चेतावनी दी है. वर्ल्ड क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस की 40वीं वर्षगांठ पर जर्नल 'बायोसाइंस' में वैज्ञानिकों ने जलवायु आपातकाल को लेकर ये चेतावनी जारी की. वैज्ञानिकों ने चेताया कि अगर पर्यावरण के संरक्षण के लिए तत्काल कदम नहीं उठाये गए तो दुनिया भर के लोगों को 'अनकही पीड़ा' का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि "हम स्पष्ट रूप से और असमान रूप से घोषणा करते हैं कि धरती एक जलवायु आपातकाल का सामना कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि जलवायु संकट आ गया है और हमारी उम्मीदों से कहीं अधिक तेजी से ये बढ़ रहा है।