AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भाजपा और पीएम मोदी बिहार में दो नावों पर सवार होकर सत्ता की राह तलाश रहे हैं. एक तरफ तो वे जेडीयू के साथ गठबंधन में हैं, तो वहीं अंदरखाने एलजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि दरअसल भाजपा की ये रणनीति है कि नीतीश को दोषी बनाकर पेश किया जाए और फिर चुनाव बाद लोजपा के साथ सरकार बना ली जाए.
ओवैसी ने पूछा कि आखिर क्यों पीएम मोदी अपने भाषणों में चिराग के अलग होने पर सवाल नहीं उठा रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ की ये चाल है कि नीतीश कुमार रिटायर हों ताकि बिहार में वह अपना सीएम बना सके.