कोरिया ओपन में पी. कश्यप पर टिकी भारत की सारी उम्मीदें

Updated : Sep 26, 2019 13:35
|
Editorji News Desk

मलेशिया के डैरेन ल्यू को हराकर भारतीय शटलर पी. कश्यप ने कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. पहला गेम 21-17 से जीतने के बाद कश्यप को दूसरा गेम 11-21 से गंवाना पड़ा. लेकिन इसके बाद 21-12 से तीसरा गेम जीतते हुए कश्यप ने 56 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट में कश्यप भारत की इकलौती उम्मीद बचे हैं.

 

कोरिया ओपनबैडमिंटनKorea Open

Recommended For You