पाक ने पहली बार भारत के खिलाफ F-16 के इस्तेमाल का दिया संकेत

Updated : Apr 02, 2019 07:32
|
Editorji News Desk
पाकिस्तान अपने ही बुने जाल में फंस गया है. दरअसल भारतीय वायुसेना के खिलाफ F-16 विमानों के इस्तेमाल से वो अब तक इनकार करता रहा है लेकिन अब उसी के सेना के प्रवक्ता ने उसकी पोल खोल दी है. पाक आर्मी के प्रवक्ता मेजर आसिफ गफूर ने कहा है कि 27 फरवरी को LoC के पास पाकिस्तानी वायुसेना ने एक्शन लिया था. अब वो F-16 था कि JF-17 था इसका कोई मतलब नहीं है. महत्वपूर्ण ये है कि हमने दो भारतीय एयरक्राफ्ट को मार गिराया. मेजर गफूर ने कहा कि सेल्फ डिफेंस के लिए पाकिस्तान कुछ भी करने के लिए आजाद है.
पाकिस्तानभारतीयवायुसेनाF-16 विमानइस्तेमाल

Recommended For You